Wednesday, 1 June 2011

yek bar ki bat hai

दोस्तों आज मेरी उम्र २५ साल की हो गयी है पर यही सोचता हु .कि कभी में भी अपने सपनो को पूरा कर पाउँगा 
दोस्तों एक बार कि बात है जब में  रेलवे स्टेशन में रात के १२ बजे बस का इंतजार कर रहा था तबी एक छोटी सी लड़की मुजसे भीख मांगने लगी, पहली बार मेंने उसे डटकर भगा  दिया लकिन फिर वही लड़की दुबारा मेरे पास
आई ,मेने उसे नजदीक भेटकर पुछा कि  क्या बात है ,उसने मुजसे कहा कि मजे भूख लगी है मेने कहा तुम खाना खा लो में तुम्हारा पेमेंट कर  दूंगा दोस्तों मुजे उस दिन एसा लगा जेसे कुछ अच्छा 

इसका एक अलग अंदाज़ था मुजे बहुत खुसी मिली आप भी इस तरह किसी के दिल में जगह बना सकते हो 


मेरे सपनो में एक सपना सरक पर कोई भिकारी न हो.कुछ करो दोस्तों आप ही भारत के भविष्य  हो 
आपका अपना cp

No comments:

Post a Comment